
जिले में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए सवा चार करोड़ की लागत से बन कर तैयार 14 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन जल्द ही शुरू हो जाएगा। इससे 70 हजार की आबादी को नजदीक ही इलाज की सुविधा मिलने लगेगी ।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज समय पर मिल सके, इसके लिए वर्ष 2023-24 में 15 वें वित्त आयोग के तहत 21 स्वास्थ्य उप केंद्र के निर्माण का निर्णय हुआ ।भवन निर्माण की जिम्मेदारी शासन ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण श्रम विकास एंव सहकारी संघ को दी। बीते दिनों कार्यदायी संस्था ने लगभग सभी भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया। इनमें से 14 में बिजली सहित अन्य जरूरी कार्य भी पूरे कर लिए गए हैं। इनके हैंडओवर के लिए सीएमओ कार्यालय को पत्र लिखा जा चुका है।
उम्मीद है कि 15 दिसंबर तक 14 भवन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। इसके बाद उपकेंद्र के संचालन की प्रक्रिया को शुरू हो जाएगी। विभाग के अनुसार एक उपकेंद्र के संचालन से लगभग पांच हजार की आबादी को बेहतर इलाज की सुविधा मिलती है।
इनका शुरू होगा संचालन
सीएमओ कार्यालय के अनुसार स्वास्थ्य उप केंद्र कसेरूआ, प्रतापीपुर, बसंतपुर , महारमपुर, ऐनवा, बेलऊआ बरियार, दरगाह शाह रमजान, पीताम्बरपुर, ताजपुर , पिपरी चंदौली , पुन्थर, देईपुर व बेलापरसा का निर्माण पूरा किया जा चुका है। यहां पर बिजली व अन्य प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अब इन्हें हैंडओवर किया जाएगा, जिससे मरीजों को यहां इलाज का लाभ मिल सके।
जल्द होगा हैंडओवर
कार्यदायी संस्था ने 14 स्वास्थ्य उपकेंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्था पूरी कर ली है। इनके हैंडओवर की प्रक्रिया चल रही है। इनका जल्द ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा। शेष भवन में बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया चल रही है।
-रामचंद्र प्रजापति, सहायक अभियंता स्वास्थ्य