आगरा के पास में बैंकिंग न्यूज सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 एक शव अज्ञात महिला जो शादीशुदा हैं जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष आगरा ग्वालियर रोड़ के किनारे साईड में झाड़ियों के पास मिला है, जिसका रंग गोरा एवं दाहिने हाथ पर टैटू में सुरेश राहुल लिखा हुआ है, और बाएं हाथ पर स्टार बना हुआ है और एम लिखा हुआ है, पीले रंग का सूट पहने हुए है, व हाथ में लाल रंग की चूड़ियां एव कंगन पहने हुए है।
जिस किस इसके बारे में जानकारी मिले। तो थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा को सूचित करें।
प्रभारी निरीक्षक
थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा 9454402736 – 8218094930
निरीक्षक अपराध थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा 9368114911
चौकी प्रभारी, कुर्रा चित्तरपुर थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा – 7499244500
आगरा से पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज आगरा उत्तर प्रदेश