नागपुर अपराध शाखा की पुलिस ने सोनेगांव पुलिस थानान्तर्गत पेट्रोलिंग के दौरान एक कार से बड़ी मात्र मे प्रतिबंधित नायलॉन मांझा को जप्त किया है। नागपुर शहर मे इन दिनों सभी थाना क्षेत्रों मे थानेदारों और अपराध शाखा की टीमों को प्रतिबंधित नायलॉन मांझा की बिक्री एवं संग्रह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। अपराध शाखा के एनडीपीएस दस्ते ने बीती रात को पेट्रोलिंग के दरमियान एक स्विफ्ट कार को सोनेगांव थाना क्षेत्र मे जांच किया तो कार मे लगभग 101 चकरी तथा नायलॉन मांझा पकड़ा। इस कार्यवाही के दौरान एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। युवक के पास से पुलिस को एक मोबाईल सहित नायलॉन मांझा और कार सहित लगभग सात लाख रूपय का माल भी प्राप्त हुआ। बीते एक सप्ताह से नागपुर शहर मे अलग अलग जगहों पर प्रतिबंधित नायलॉन मांझा की बिक्री और संग्रह करने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।कई जगहों पर अभी भी गुप्त रूप से नायलॉन माझा की बिक्री की जा रही है।
2,501 Less than a minute