
स्वच्छता अभियान संपन्न – माँ नर्मदा तट, बरमान घाट
मणिनगेन्द्र सिंह फाउंडेशन के द्वारा आयोजित नर्मदा सफाई अभियान मुआर घाट पर संपन्न हुआ।
पूर्व राज्य मंत्री आदरणीय जालम सिंह जी पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं और स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।
- सभी ने माँ नर्मदा की सेवा का संकल्प लिया और घाट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
“माँ नर्मदा हमारी आस्था हैं — कृपया उन्हें गंदा न करें!”
कचरा डस्टबिन में डालें, नर्मदा जी में नहीं।
“पवित्र नर्मदा की रक्षा करें, कचरा इत्यादि ना डालें!”
नर्मदा जी में वाहन ना धोयें।
हम सभी का एक ही उद्देश्य — स्वच्छ नर्मदा, सुंदर नर्मदा!