
आज दिनांक 03-05 -2025 को उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ बांदा की ब्लॉक इकाई -नरैनी ने ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी देवी के नेतृत्व में माह मई 2025 में लगने वाले चयन वेतनमान के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि चयन वेतनमान लगने वाले सभी शिक्षकों की सूची समस्त डिटेल सहित जारी करवा कर बीआरसी नरैनी में चस्पा करने का कष्ट करें ताकि जो त्रुटियां हो तो शिक्षक समय से सुधार करवा सके खंड शिक्षा अधिकारी नरैनी ने जल्द ही लिस्ट तैयार करवाने का आश्वासन दिया ज्ञापन देने में रोशनी देवी, किरन राजपूत, ममता कुशवाहा, शुभा कुशवाहा,रंजना सिंह ,शैलजा त्रिपाठी ,रजनी मिश्रा ,किरण सोनी,भाग्यवती चौरसिया,दीपमाला सोनी,नीरजा कुशवाहा,राधा चौरसिया,कोमल गुप्ता , मीरा वर्मा ,अंजुम
आदि उपस्थित रही।