
जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां गदागंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर चौकी में तैनात सिपाही विवेक यादव का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में सिपाही को खुलेआम पैसे लेते हुए देखा जा सकता है, जिससे पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही विवेक यादव काफी लंबे समय से मखदूमपुर चौकी पर तैनात है और इस दौरान उस पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और आम जनता में रोष व्याप्त है। फिलहाल, पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, आरोपी सिपाही के खिलाफ जांच शुरू की जा चुकी है।