
श्री राधा गोविंद स्मृति सेवा संस्थान का परिंडा अभियान जारीबारां/श्री राधा गोविंद स्मृति सेवा संस्थान (श्री राधे ज्वेलर्स …परिवार बारां) के द्वारा चलाए जा रहे सघन परिंडा अभियान के तहत आज नटराज नगर कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों में बांधे गए परिंडे ।संस्थान के माधव सोनी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में संस्थान द्वारा चलाए जा रहे निरंतर परिंडा अभियान के तहत आज नटराज नगर कॉलोनी, के विभिन्न क्षेत्र में परिंडे लगाए गए और लोगों को उनमें प्रतिदिन दाना पानी की व्यवस्था के लिए संकल्प दिलाया।
संस्थान के अध्यक्ष मुकेश सोनी ने बताया कि मनुष्य अपने लिए पानी और अन्न की व्यवस्था तो कर लेता है ,परंतु इन मासूम पक्षियों को दाना पानी के लिए कई दूर तक उड़ना पड़ता है। इसलिए इन्हें कई बार गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक का भी सामना करना पड़ता है और हर साल हजारों पक्षी इस भीषण गर्मी में अपनी जान खो देते हैं ।
इसलिए हमें अधिक से अधिक परिंडे लगाकर,प्रतिदिन इन में दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए । क्योंकि जीव दया ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। संस्थान के कपिल,मोहन सोनी ने इस अभियान के माध्यम से लोगों से अपील की है,कि जिन्होंने इस भीषण गर्मी में अभी तक अपने घर आंगन में, बालकनी में ,छत पर अगर परिंडा नहीं लगाया हो तो वह एक परिंडा इन मासूम पक्षियों के लिए जरूर लगाए और उसमें प्रतिदिन दाना पानी की व्यवस्था का संकल्प ले।
आज के इस अभियान में मोहन सोनी , हर्षू, प्रमोद, माधव, प्रदीप आदि का सहयोग रहा।