A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

कुठला पुलिस का सराहनीय क़दम

लगभग 1,90,000 की चोरी का किया खुलासा

[/vid
कटनी कुठला,,दिनांक 24/11/2024 को फरियादी लालता प्रसाद यादव निवासी साई मंदिर के पीछे इन्द्रानगर थाना कुठला थाना कुठला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पिता का स्वर्गवास हो जाने से दिनांक 19/11/2024 को यह अपने पैतृक घर ग्राम विनायका चला गया था दिनांक 25/11/2024 के सुबह मोहल्ले वाले फोन करके घर खुला होने तथा चोरी होना बताये जिसके बाद घर आकर देखा तो दरवाजे का ताला तोड कर मेरे घर के अंदर रखी पलंगपेटी का ताला टूटा था जिसमें रखा एक मोबाईल टेक्नास्पार्क, मोबाइल एवं सोने चाँदी के आभूषण कुल कीमत 1,90,000 रुपये को को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर थाना कुठला में अपराध क्रमांक 872/24 धारा 331(4),305(a) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत कुमार रंजन द्वारा सम्पत्ति सम्बंधी मशुरका की पता करने हेतु आदेशित किया गया था जिनके आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया घटना के 24 घण्टे के भीतर संदेही सूरज सिंह उर्फ रिंकू गोंड उर्फ उर्फ पन्नी से हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिसने अपने एक अन्य साथी बबलू उर्फ बबला केवट पिता इन्द्रभान केवट के साथ सूने घर में घुसकर चोरी की घटना घटित करना बताया तथा चोरी का कुछ सामान रेल्वे लाईन के किनारे रखना बताया था जिसे जप्त किया गया तथा आरोपी सूरज सिंह उर्फ रिंकू गोंड उर्फ उर्फ पन्नी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जो माननीय न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल किया गया । मामले के अन्य आरोपी एवं चोरी गए मसरुका की पता तलाश हेतु अलग अलग टीमें गठित की गई जो दिनांक 06/12/2024 को मामले के अन्य आरोपी बबलू उर्फ बबला निषाद निवासी आधारकाप मछलिया डेरा थाना एनकेजे को काफी मेहनत के बाद पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपने साथी रिंकू पन्नी के साथ चोरी की घटना घटित करना बताया तथा चोरी का सामान छत्तीसगढ़ रायगढ़ में अपनी बहिन के घर के पीछे छिपाकर रखना बताया था । जिसे छत्तीसगढ़ रायगढ़ जाकर बरामद किया गया । आरोपी आरोपी बबलू उर्फ बबला निषाद पिता इन्द्रभान निषाद निवासी आधारकाप मछलिया डेरा थाना एनकेजे को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा उन्हे जेल भेजा गया है ।
विशेष भूमिकाः- निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक के के सिंह, उप निरीक्षक विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक श्याम नारायण सिंह, प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह, अजय यादव, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही है ।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे एवं हमारे चैनल को लाईक एवं सब्सक्राइब करें संपर्क सूत्र 8103306266

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!