पूरनपुर। स्कूली बच्चों ने पुलिस के कार्यों को बारीकी से जानने के लिए कोतवाली पहुंच कर पुलिस कर्मियों से रूबरू होकर उनके कार्यों को जाना। बच्चों ने पुलिस के तमाम तौर तरीक़ों को देखा। उनको मुल्ज़िम पकड़ने के बाद की जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया गया।
नगर नगर के सेंट जोसेफ स्कूल के कक्षा 7 ए के बच्चों ने पूरनपुर कोतवाली पहुंचकर पुलिस द्वारा किए जाने वाले कार्यों को बारीकी से देखा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार त्यागी
ने कोतवाली में होने वाले कार्यों को बताने के लिए बच्चों को कमरों का भृमण कराया। एस आई गजेंद्र सिंह ने बच्चों को विस्तार से पुलिस के कार्यों को समझाया। बढ़ते साइबर क्राइम पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज के दौर में साइबर अपराधी बहुत ही शातिर हो गए है इसलिए बहुत ही सावधानी की ज़रूरत है। सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि अगर अकॉउंट बनाना ही पड़े तो अपनी असली डीपी उस पर हरगिज़ न लगाएं ख़ासकर लड़कियां। इस बीच बच्चों ने कई सवाल पूछे जैसे कि अगर किसी को अगर रिपोर्ट लिखाना हो तो उसको क्या करना होता है इसके जवाब में बच्चों को कार्यालय दिखाया गया और बताया कि किस तरह कोई भी पीड़ित पुलिस स्टेशन आकर पुलिस की मदद ले सकता है। सभी हेल्पलाइन नम्बरों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। पुलिस प्रशासन की ओर से शालिनी, सलोनी त्यागी स्कूल की ओर से सोशल सेल के कारज सिंह, रियाज़ अहमद खान व अंजुम खान मौजूद रहे।
*