गाजीपुर

जिंदा जली मासूम: अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में लगी आग

गाजीपुर जिले में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ। एक झोपड़ी में अलाव की चिंगारी से आग लगी। इस घटना में झोपड़ी में सो रही बच्ची की मौत हो गई। जबकि 10 बकरियां भी मर गईं। गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर भडेवर ग्राम सभा के मस्तीपुर मोहल्ला में अलाव की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में सो रही प्रमोद पासी की बेटी वर्षा (10) जिंदा जल गई। साथ ही 10 बकरियां भी आग में झुलसकर मर गईं। वहीं, मृतका की मां कौशल्या देवी किसी तरह अपने दो बेटे और बेटियों को नींद से जगा कर बाहर निकलने में कामयाब रही। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम
मृतका का पिता प्रमोद पासी काफी दिनों से विक्षिप्त है। वहीं कौशल्या देवी बकरी पालन और मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों का जीविकोकोपार्जन चलाती थीं। आग में उनका सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मां का रो- रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीओ चोब सिंह, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार राजीव रंजन, कोतवाल तारावती यादव मौके पर पहुंच कर खुले आसमान के नीचे आए परिवार को तत्काल सहित अन्य मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More

Jitendra Singh Kushwaha

Bande Bharat Live News TV Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!