गाजीपुर। मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलवाने के नाम पर 2.89 लाख रुपये ठगी हुई है। पीड़ित ने खेत बंधक रखकर और रिश्तेदारों से कर्जा लेकर रुपये दिए थे। पीड़ित ने 16 दिसंबर को तहरीर देकर एक दंपती पर मुकदमा दर्ज कराया है। कासिमाबाद कोतवाली के हसनपुर गांव निवासी अमित यादव ने बरेसर पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक दंपती ने 2.89 लाख रुपये ले लिए। पीड़ित ने बताया कि परिवार वालों ने खेत बंधक रखकर व रिश्तेदार से उधार लेकर रुपये दिए थे। मर्चेंट नेवी में नियुक्ति नहीं होने पर पैसा मांगा तो आरोपी दंपती ने धमकी दी। बरेसर थानाध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया कि दहेंदु गांव निवासी चंद्रभान सिंह और उसकी पत्नी विनीता सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
2,501 Less than a minute