
युवती का शव बरामद हत्या की संभावना
बबेरु ।
अज्ञात युवती का शव मिलने से ग्रामीणो में हडकंप मच गया। देखते ही देखते लोगो की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणो ने आशंका जताई है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फॉरेसिक टीम ने नमूने लिए। कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव स्थित गड़रा नले के पास बुधवार की सुबह अज्ञात 18 वर्षीय युवती का शव पड़ा गा्रमीणो ने देखा तो सन सनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणो की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणो ने का कहना है कि युवती आसपास के क्षेत्र की नही है। आशंका है कि सिमौनाी में मेला चल रहा था। कोई युवती को बरगला कर यहां लिवा लाया। उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी हत्या कर शव फेक दिया गया। मृतका हल्की गुलाबी रंग की जाकेट खाकी रंग का पैट लाल मोजा पहने थी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल कर रही है।