उत्तर प्रदेश

गुंडई और रंगदारी के आगे नतमस्तक हुआ शासन प्रशासन* 

अंबेडकरनगर/ अकबरपुर 

 *शिव बाबा धार्मिक स्थल बना अवैध कमाई का अड्डा* 

अवैध टैक्सी स्टैंड माफियाओं का चल रहा अवैध वसूली का धंधा 

 *गुंडई और रंगदारी के आगे नतमस्तक हुआ शासन प्रशासन* 

 श्रद्धालुओं से जमकर हो रही वसूली शिव बाबा धार्मिक स्थल की हो रही छवि दूषित 

 *नाम न छापने की शर्त पर श्रद्धालुओं ने बताया कि ₹10 से लेकर 150 रुपए प्रति वाहन तक यह लोग डरा धमका कर करते हैं वसूली न देने पर मारपीट फौजदारी पर होते हैं आमादा* 

 *यह बोली EO अकबरपुर*

इस मामले को अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि शिवबाबा में किसी भी प्रकार का टैक्सी स्टैंड अधिकृत किसी को भी नहीं किया गया यदि ऐसी वसूली होती है तो अवैध है 

 *यह बोले टैक्सी स्टैंड मालिक नगर पालिक अकबरपुर* 

इस मामले में जब जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि शिव बाबा स्थान पर वसूलने का ठेका हमारा नहीं है हम अकबरपुर नगर पालिका अंतर्गत तक ही सीमित है हमारा उस वसूली से कोई वास्ता नहीं ना हमें कोई जानकारी यदि हमारे नाम का कोई इस्तेमाल करता है तो वह गलत है 

 *यह बोले शिव बाबा महंथ* 

महंत ओमप्रकाश गोस्वामी जी से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि हमने कई बार ऐसे लोगों को वसूली करने से मना किया है परंतु यह लोग मानते नहीं है इस तरह की वसूली करना धार्मिक स्थल पर गलत है इससे छवि दूषित हो रही है

Back to top button
error: Content is protected !!