A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

ब्रेकिंग न्यूज: दारुल उलूम का बड़ा बयान, जुमा और होली को लेकर दी देशवासियों को अपील

देवबंद, उत्तर प्रदेश – देश की प्रमुख इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने होली और जुमा के दिन को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है।

ब्रेकिंग न्यूज: दारुल उलूम का बड़ा बयान, जुमा और होली को लेकर दी देशवासियों को अपील

देवबंद, उत्तर प्रदेश – देश की प्रमुख इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने होली और जुमा के दिन को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान जारी किया है। दारुल उलूम के कार्यवाहक मोहतमीम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने सभी देशवासियों से एक विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि होली के दिन मुसलमानों को घरों के पास स्थित मस्जिदों में ही जुमा की नमाज अदा करनी चाहिए और नमाज के बाद अपने घरों में रहकर अल्लाह की इबादत करनी चाहिए।

दारुल उलूम की अपील:
मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने होली के दिन अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और अपने घरों में ही रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दिन कोई भी असावधानी से सामाजिक सौहार्द को प्रभावित न करे और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की आवश्यकता है।

भाईचारे की अपील:
दारुल उलूम ने एक और महत्वपूर्ण अपील करते हुए कहा कि पूरे देश में भाईचारा बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि विभिन्न समुदायों के बीच सहयोग और प्रेम का माहौल बना रहे। इस्लामिक संस्था ने सभी से अनुरोध किया कि वे होली के दिन सामाजिक सद्भाव को बनाए रखें और सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान न पहुंचाएं।

यह बयान एक समय पर आया है, जब होली और जुमा के दिन एक साथ पड़ रहे हैं, और ऐसे में समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों पर है।

रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
संपर्क: 8217554083
जिला प्रभारी (BJAC), भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद्

Back to top button
error: Content is protected !!