A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

लुधियाना पंजाब लुधियाना में रह रहा ठेकेदार सतवीर सिंह पैलेस का करता है काम विप बैटरी का और एक महीने से ऊपर हो रहा है

लुधियाना पंजाब लुधियाना में रह रहा ठेकेदार सतवीर सिंह पैलेस का करता है काम विप बैटरी का और एक महीने से ऊपर हो रहा है काम करता है लेबर कोर्ट तारा पढ़ रहे हैं कि आज नहीं कर डाल देंगे कल नहीं परसों डाल देंगे और मजदूर को भेज दिया है गांव और मजदूर जब फोन करता है तो उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए हैं ना तो व्हाट्सएप पर जवाब दे रहे हैं और ना तो कितनी बार फोन मिलाते हैं लेकिन ठेकेदार कॉल का जवाब नहीं देता है किसी दूसरे के भी मोबाइल से मिला है लेकिन जवाब नहीं दे रहा है व्हाट्सएप पर लिखकर भेजो कि भाई मेरा पेमेंट डाल दो तो वह जवाब देता है कि आज नहीं कल डाल देंगे कल नहीं परसों डाल देंगे ऐसे करते-करते करीबन डेढ़ महीना हो रहा है और लेबर एक नहीं जो लोग थे जिसका पूरा पैसा ₹35400 है और अभी तक देने का नाम नहीं ले रहे हैं ठेकेदार का मोबाइल नंबर 9501022924 है और बोलता है कि पुलिस से कोई बात करोगे तो हम उतना ही पैसा पुलिस को दे देंगे लेकिन आपको नहीं देंगे इसलिए सारे लेवल डर रहे हैं लेबर का नाम विनोद कुमार संदीप कुमार सत्येंद्र कुमार दिवाकर शिवम विनीत अंकुल शिवम इत्यादि लेबर का पैसा फंसा हुआ है और पंजाबी भाषा नहीं आती है इसलिए इन बंदों को कम करने के लिए फोन के माध्यम से बुलाया गया था इसलिए यह सारे लोग डरे हुए हैं और कानूनी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं क्योंकि सोचते हैं कि पैसा ठेकेदार दे दे तो अच्छा है कृपया कानून से मैं यही मदद मांगता हूं कि मेरा पैसे दिलाने की कृपा करें आर लोग यूपी के जिला सीतापुर के नए रहने वाले हैं और इनका थाना कमलापुर<

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!