A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

जोगता थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित, होली और रमजान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर जोर

 

बैठक का संचालन शकील अहमद जी ने एवं अध्यक्षता थाना प्रभारी पवन सिंह जी ने किया

जोगता

, 10 मार्च 2025 (सोमवार) – जोगता थाना परिसर में आज होली और रमजान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाजसेवकों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया।

 

बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने *थाना प्रभारी पवन सिंह* को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। हालांकि, जोगता क्षेत्र का रिकॉर्ड हमेशा शांतिपूर्ण रहा है, लेकिन कुछ गिने-चुने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर चिंता जताई गई।

 

थाना प्रभारी ने बैठक में उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कानून और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे बजाने और शराब के सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, हुड़दंग मचाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

 

उन्होंने एक महत्वपूर्ण पहलू पर जोर देते हुए कहा कि यदि शांति समिति के सदस्य बिना सार्वजनिक रूप से नाम उजागर किए, उन गिने-चुने हुड़दंगियों की पहचान करवा दें, तो पुलिस प्रशासन उन्हें सम्मानपूर्वक थाना परिसर में ही बैठाकर रखेगा। होली के दिन उनके लिए खाने-पीने और रंग-अबीर की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि त्योहार में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि उनके साथ किसी तरह का अभद्र व्यवहार नहीं किया जाएगा।

 

बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने थाना प्रभारी के इस फैसले की सराहना की और सभी समुदायों से आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी अफवाह या विवाद से बचें और त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं।

इस मौके पर कृष्ण बल्लभ सहाय भोलाराम दुर्गा चरण मरांडी सुदर्शन सिंह नीरज कुमार गुप्ता श्रवन लाल वर्णवाल रिजवान अहमद अनुज कुमार सिन्हाअनेकों गण्यमन व्यक्ति थाना परिसर में उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!