
वंदेभारतलाइवटीवी न्युज-: नागपुर- गुंठेवारी अधिनियम के अंतर्गत अपने घरों भूखंडों के नियमितीकरण की राह देख रहे सैकड़ों नागरिकों के लिए खुशी भरी खबर है। अब जनहित में आरक्षित भूमि पर बने हुए मकानों और भूखण्डों को भी आनआईटी के द्वारा नियमित किया जायेगा। मंगलवार 11 मार्च को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे ने यह मुद्दा उठाया। जिसका जवाब देते हुए उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि ऐसे भूमि पर बने हुए घरों को नियमित करने का अधिकार एनआईटी को दिया गया है।