A2Z सभी खबर सभी जिले की

अग्निवीर भर्ती रैली रेस में बदलाव, अब 4 कैटेगरी में कराई जाएगी दौड़


अग्निवीर भर्ती रैली रेस में बदलाव हुआ है। अग्निवीर भर्ती दौड़ में अब दो नहीं, बल्कि चार कैटेगरी तक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस बदलाव से सेना में अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन के पहले रैली रेस में भी बदलाव किया गया है। अब दो नहीं, बल्कि चार कैटेगरी तक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इससे अधिक युवाओं को सेना में सेवा का मौका मिलेगा। अग्निवीर भर्ती के तहत जनरल ड्यूटी, तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। चूंकि अधिकतर युवा जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करते हैं।इस कारण इस पद के लिए अधिक मारामारी रहती है, जबकि अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी कम रहते हैं। इसलिए पहला बदलाव इस बार यह है कि अर्हता के अनुसार एक साथ दो-दो पदों के लिए युवा आवेदन कर सकते हैं। अब एक और बदलाव किया गया है, जिससे कि तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर जैसे पदों के लिए काबिल अभ्यर्थी बाहर न हो सकें।
पूर्व में 1500 मीटर की रेस 5.30 मिनट और 5.45 मिनट में पूरी करनी होती थी। इस समय सीमा के बाद रेस पूरी करनेवाले अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ता था। 5.30 मिनट की कैटेगरी वाले युवाओं को जनरल ड्यूटी के लिए रखा जाता था। 5.45 मिनट में रेस पूरा करने वालों को अन्य पदों के लिए रखा जाता था। अब इसमें सहूलियत दी गई है।

दो नई कैटेगरी 6 मिनट और 6.15 मिनट रखा गया है। यानी 5.30 मिनट से लेकर 6.15 मिनट के बीच रेस पूरी करने वाले अभ्यर्थी अलग-अलग पदों के लिए चयनित किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद जुलाई के पहले सप्ताह से रैली शुरू होने की संभावना है। 11 मार्च की रात से आवेदन शुरू होंगे।

https://www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकेगा। वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से बनारस समे चंदौली, मऊ, भदोही, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, गोरखपुर, गाजीपुर, जौनपुर, देवरिया जुड़े हैं।

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh
Back to top button
error: Content is protected !!