

साहिबगंज। राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी करने के नियत से एक युवती को अपहरण करने मामले में राधानगर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता युवती के पिता ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री को शादी करने के नियत से थाना क्षेत्र के बाबूटोला गांव निवासी सारिफुल शेख उर्फ सदीकुल नामक युवक अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर अपरहण कर लिया है। इधर मामले को लेकर पुलिस ने पीड़िता के पिता के बयान पर थाना कांड संख्या 85/25 धारा 87/3(5) बीएनएस 2023 के तहत सारिफुल शेख उर्फ सदीकुल,मकसूद शेख,फिरोजा बीवी तथा दानेश शेख के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के नेतृत्व में बाबूटोला गांव में छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।और पुलिस ने अपहृत हुए युवती को बरामद कर लिया। छापेमारी दल में एसआई हसनैन अंसारी,गंगा प्रसाद यादव,एएसआई मनोज कुमार पासवान सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।