
खनन माफिया पर प्रशासन नहीं लगा पा रहा है अंकुश उड़ा रहे हैं NGT की धज्जियां
हमीरपुर की जिटकरी खदान 25/18 व 25/3 में मौरंग के अवैध खनन का खेल जारी,सरकारी नियम नीतियों को ताक में रखकर धडल्ले से अवैध खनन जारी,
नदी की जलधारा से छेडछाड कर प्रतिबंधित मशीनों से निकाली जा रही मौरंग,दर्जनों प्रतिबंधित मशीने नदी का सीना छलनी करने में लगी,
पैसा पावर और सिस्टम की दम पर खनन कारोबारी दबंगई से करा रहा अवैध खनन।
रात होते ही होने लगता है अवैध खनन लोगों की जमीन पर अवैध तरीके से निकाले जाते ट्रक प्रतिबंधित मशीनों के जरिए नदी में बडे बडे गड्ढे खोदे गए,जलीय जीवों को मौत की कगार तक पहुंचा रहा खनन कारोबारी,सरीला क्षेत्र के जिटकरी में संचालित 25/18 व 25/3 मौरंग खदान का मामला…