A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, नहीं बजा डीजे मसान होली में डीजे प्रतिबंधित किया गया था। ऐसे में डीजे न बजने की वजह से मसाने की होली मनाने आए कई फैन उदास दिखे। नाच- गाना न होने से युवाओं का उत्साह कम दिखा। लेकिन भक्तों की भीड़ जुटी रही। मणिकर्णिका घाट की ओर जाने वाले सभी रास्ते चोक हो गए। भीड़ गलियों, घाटों और बोट से सीधे मणिकर्णिका घाट पर पहुंचती रही। इस दौरान जमकर धक्कामुखी भी हुई। घाट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर भी जवानों की तैनाती रही। सुरक्षाकर्मी भीड़ को कंट्रोल करने में जुटे रहे।

मोक्ष के तट पर भस्म के साथ उड़ा अबीर-गुलाल : बाबा के अड़भंगी भक्तों ने खेली चिता भस्म की होली

मोक्ष के तट पर भस्म के साथ उड़ा अबीर-गुलाल : बाबा के अड़भंगी भक्तों ने खेली चिता भस्म की होली

चन्दौली /वाराणसी बाबा विश्वनाथ फाल्गुन शुक्ल द्वादशी, मंगलवार को अपने गणों के साथ चिता भस्म की होली खेलने मणिकर्णिका के महाश्मशान पहुंचे। उन्होंने रंगभरी एकादशी पर गृहस्थों के साथ होली खेली थी। चिता भस्म के साथ अबीर-गुलाल भी जमकर उड़े। फाग गीतों पर हजारों का हुजूम मस्ती में झूम रहा था।मणिकर्णिका घाट और आसपास की गलियां मंगलवार को महादेव के घोष से गुंजायमान रहीं। डमरुओं के निनाद के बीच गुलाल से होली खेली गई। मसान पर होली खेलने वाले स्वयं को भूत-प्रेत, पिशाच, चुड़ैल, डाकिनी-हांकिनी, औघड़, संन्यासी, अघोरी का प्रतिनिधि मान रहे थे। भीड़ से आसपास की गलियां जाम हो गई थीं। इसके पहले सुबह बाबा मशाननाथ की विधि-विधान से पूजा हुई।विधिवत हुई पूजा अर्चना

प्रारंभ में सुबह बाबा मसाननाथ की विधिवत पूजा हुई। बाबा महाश्मशाननाथ सेवा समिति के अध्यक्ष चैनु प्रसाद गुप्ता और गुलशन कपूर के नेतृत्व में बाबा महाश्मशाननाथ और माता मसान काली (शिव-शक्ति) की मध्याह्न आरती कर बाबा को जया, विजया, मिष्ठान और सोमरस का भोग लगाया गया। चिता भस्म व गुलाल चढ़ाने के साथ ही होली शुरू हो गई ओर पूरा मंदिर प्रांगण और शवदाह स्थल भस्म से भर गया।सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, नहीं बजा डीजे

मसान होली में डीजे प्रतिबंधित किया गया था। ऐसे में डीजे न बजने की वजह से मसाने की होली मनाने आए कई फैन उदास दिखे। नाच- गाना न होने से युवाओं का उत्साह कम दिखा। लेकिन भक्तों की भीड़ जुटी रही। मणिकर्णिका घाट की ओर जाने वाले सभी रास्ते चोक हो गए। भीड़ गलियों, घाटों और बोट से सीधे मणिकर्णिका घाट पर पहुंचती रही। इस दौरान जमकर धक्कामुखी भी हुई। घाट पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर भी जवानों की तैनाती रही। सुरक्षाकर्मी भीड़ को कंट्रोल करने में जुटे रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!