A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़धमतारी

घर पर बेच रहा था गांजा और नशीली गोली, युवक बंटची चाकू के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार

आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 22(ख)20 (B) एनडीपीएस.धारा 25 एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

श्रवण साहू,कुरूद.  कुरूद थाना अंतर्गत ग्राम भरदा के एक युवक को अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा एवं नशीली कैप्सूल बेचते कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ग्राम भरदा निवासी इशांत यादव पिता शत्रुघन यादव उम्र 24 वर्ष को दबिश देकर घर के आंगन में एक सफेद रंग की पॉलीथिन के अंदर रखकर अवैध गांजा, नशीली कैप्सूल (Spasmo Proxyvon plus) बेचते हुए अवैध गांजा, नशीली कैप्सूल के साथ रंगे हाथ पकड़ा। तलाशी लेने पर एक बटंची चाकू भी आरोपी से बरामद किया गया। गांजा एवं नशीली कैप्सूल खरीदने वाले ग्राहक पुलिस को देखकर भाग गये।

आरोपी से दो सफेद रंग की पॉलीथिन,मादक पदार्थ गाजा कुल वजन 440 ग्राम,बाजार मुल्य के आधार से करीबन 5,000 रुपये , एक सफेद रंग के पॉलीथिन में Spasmo Proxyvon plus कैप्सूल 174 नग,प्रत्येक में 08 नग कैपसूल भरा है कुल 1392 नग कैपसूल कीमती 15451 रूपये एवं बिक्री रकम 16,080 रुपये एवं एक नग बटंची चाकू जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना कुरुद में धारा 22(ख)20 (B) एनडीपीएस.एक्ट एवं धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। कार्यवाही में थाना कुरूद उनि. ईश्वर साकार, सउनि. संतोष कोमरा, आर.संतोष ध्रुव, शैलेंद्र बंजारे, रविशंकर कंवर, आर.चा. ओमनारायण सोनवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!