A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

कुंवारी साली से बनाये संबंध, साथ में बिस्तर पर सुलाते-सुलाते कर दिया प्रेग्नेंट, राजा भैया पर लगे ऐसे आरोप, कुंडा में मच गया हड़कंप

कुंवारी साली से बनाये संबंध, साथ में बिस्तर पर सुलाते-सुलाते कर दिया प्रेग्नेंट, राजा भैया पर लगे ऐसे आरोप, कुंडा में मच गया हड़कंप

कुंवारी साली से बनाये संबंध, साथ में बिस्तर पर सुलाते-सुलाते कर दिया प्रेग्नेंट, राजा भैया पर लगे ऐसे आरोप, कुंडा में मच गया हड़कंप

चन्दौली । यूपी की दो रियासतें प्रतापगढ़ की कुंडा और बस्ती इस समय आमने-सामने है। कुंडा रियासत के किंग कहे जाने वाले व बाहुबली नेताओं में शुमार रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पर उनकी पत्नी भानवी सिंह ने कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। भानवी सिंह के साथ उनका विवाद अब पुलिस केस में बदल चुका है। भानवी सिंह बस्ती की राजकुमारी है और पिछले कई सालों से दोनों पति-पत्नी के बीच अनबन की ख़बरें मीडिया में छाई हुई है।

 

लगे गंदे आरोप

 

दोनों के बीच की तलाक का केस अभी कोर्ट में चल रहा है, इसी बीच भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वो हैरान कर देने वाले हैं। भानवी सिंह ने एफआईआर में अपने पति को धोखेबाज बताया है। उनका कहना है कि राजा भैया का उनकी साली साध्वी सिंह से नाजायज रिश्ता है। साध्वी सिंह भानवी सिंह की बहन हैं। भानवी सिंह का आरोप है कि साध्वी सिंह को राजा भैया प्रेग्नेंट तक कर चुके हैं।

 

एक ही कमरे में सोते थे सभी

 

भानवी सिंह ने एफआईआर में बताया है कि शादी के बाद से उनकी बहन साध्वी हमेशा उनलोगों के साथ ही रहती थीं। साध्वी सिंह उन दोनों के साथ एक ही कमरे में सोती थी। साध्वी हमारे कमरे में सोना चाहती थीं और राजा भैया भी यहीं चाहते थे। उसके लिए बेड सही करते थे। भानवी सिंह ने एफआईआर में जिक्र किया है कि शुरू में मैं और मेरी सास चुप रहे लेकिन वो नहीं सुधरे। राजा भैया को उनकी मां ने समझाया कि कुंवारी लड़की का ऐसे जीजा के कमरे में सोना ठीक नहीं है। तो राजा भैया ने अपनी मां को फिर कुंडा के बैती भेज दिया।

 

राजा भैया के कमरे में नग्न स्नान

 

FIR में भानवी सिंह ने कहा है कि एक दिन साध्वी हमारे कमरे में नहा रही थी, जब मैंने देखा तो वह पूरी तरह से नग्न थी। मैंने इस बात को लेकर उसे डांटा और राजा को भी बताया लेकिन उन्होंने उल्टे अपनी पत्नी को ही डांट दिया। 1999 में लखनऊ वाले घर में उनके पति की अलमारी में साध्वी के कपड़े मिले थे। साल 2000 में उन्हें पता चला कि दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी है। साध्वी ने भानवी से कहा था कि रघुराज प्रताप उनसे शादी करेंगे। साध्वी जब गर्भवती हो गई थी, उसका एक स्थानीय अस्पताल में गर्भपात कराया गया था। बता दें कि भानवी सिंह के आरोपों पर अब तक राजा भैया और उनकी बहन साध्वी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!