बाइक मिटटी के ढेर से टकराई युवक की मौत
बांदा।
सड़क किनारे लगे मिटटी के ढेर में बाइक आनियंत्रित होकर टकरा गई। इसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। पीछे बैठा युवक मामूली रूप से चोटहिल हो गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तिंदवारी थाना क्षेत्र के धौसड़ गांव निवासी 26वर्षीय लखन सिंह पुत्र रामसिंह मंगलवार की शाम बाइक से सब्जी लेने अपने साथी के साथ तिंदवारी जा रहा था। तभी तिंदवारी कस्बे में नाले की खुदाई चल रही थी। मिटटी सड़क पर पड़ी थी। बाइक आनियंत्रित होकर मिटटी के ढेर से टकरा गई। जिससे लखन बाइक से नीचे जा गिरा उसकी मौके पर मौत हो गई। पीछे बैठा युवक मामूली रूप से चोटहिल हो गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पिता ने बताया कि लखन सिंह हिमांचल प्रदेश में के्रसर में काम करता था। वह पांच दिन पहले गांव आया था। उसकी इसी वर्ष शादी भी करना था। बात चीत चल रही थी। अचानक हुई इस घटना से मां फूलकली समेत परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया।