झुंझुनूं. बाबा प्रकाश पुरी सेवा समिति कालेरी की ढाणी बुड़ाना में बाबा प्रकाश पुरी की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजन समिति के सदस्य नवनीत सैनी ने बताया कि रक्त संग्रहण का कार्य मेट्रो सिटी ब्लड बैंक की इकाई द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कैलाश केसरी अस्पताल के निदेशक कमल सैनी और भामाशाह सुरेन्द्र सैनी ने रक्तदान अभियान का उद्घाटन करते हुए फीता काटा। रक्तदान शिविर में रक्तदाता दिनेश इन्दोरिया ने 35वीं बार रक्तदान किया जो एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष महेंद्र शास्त्री, भाजपा नेता मुरारी सैनी पंचायत समिति सदस्य दिनेश कायस्थपुरा एवं घड़सीराम सैनी एईएन ने इस रक्तदान शिविर को वर्तमान समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि रक्तदान मानव जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके माध्यम से विभिन्न बीमारियों के इलाज में मदद मिलती है और जान बचाई जा सकती है।
रक्तदान शिविर के आयोजन में बजरंग लाल सैनी, हरफूल सैनी, सुरेन्द्र सैनी, श्री भगवान दिनेश इन्दोरिया, महिपाल सैनी, निशि सैनी, रामू राम सैनी, गोपी राम सैनी, रामवतार सैनी, धर्म चंद, जयभगवान, अजय सैनी, महेश सैनी, राकेश सैनी, संदीप सैनी, विजेश चावला, विकाश सैनी, संजय सैनी सहित कई भक्तगण उपस्थित थे और इस नेक कार्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।