सांसद रुचि वीरा का कांठ पहुंचने पर स्वागत
मुरादाबाद लोकसभा की सांसद रुचि वीरा का कांठ पहुंचने परजोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि वह लोकसभाक्षेत्र के विकास के लिए सदैव कार्य करने का प्रयत्न करेंगी।मुरादाबाद लोकसभा की सांसद रुरची वीरा का कांठ मेंसमाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव विक्रम सिंहयादव के आवास पर भव्य स्वागत किया। सांसद ने कहा किलोकसभा की पांचों विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भरपूरवोट देकर जिताने का काम किया है यह बात मैं हमेशा यादरखूंगी। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पब्लिक के बीच में रह करयथा सम्भव काम करने का प्रयास करुंगी। उन्होंने कहा किहर समय पब्लिक के सुख दुख में शामिल रहूंगी। इस अवसरपर प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग विक्रम सिंह यादव, प्रमोद कुमार,आदेश चौहान, बृहम्पाल सिंह, नवनीत कुमार, अमित कुमार,अरूण कुमार, रामराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।