
कुचामन सिटी:-
सबकी सेवा सबको प्यार जीवो ओर जीने दो दोस्ती से सेवा वाली सस्था महावीर इन्टरनेशनल कुचामन सिटी के अध्यक्ष वीर रामावतार गोयल के नेततृव मे 17 वीर वीरा सदस्यो की टीम के साथ हैदरावाद के लिए प्रस्थान करने पर वीर वीरा युवा सदस्यों द्वारा पी एम जवाहर विधालय के पास तिलक माला मुह मीठा कराकर कोषाध्यक्ष वीर सुरेश जैन. वीरा अध्यक्षा सरोज पाटनी. वीर महावीर पांड्या वीरा मंजू बड़जात्या, संयम बड़जात्या ने स्वागत किया।सुरेश जैन ने बताया कि महावीर इनटरनेशनल सस्थां का तीसवा अन्तराष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 4/5 जनवरी को मोतियो की नगरी हैदराबाद की धरा पर स्वर्णोदय अधिवेशन सीताडील होटल एण्ड कनिवेशन एयरपोर्ट रोड पर आयोजित कार्यक्रम में कुचामन सेन्टर के 17 वीर वीरा सदस्य भाग लेने वाले वीर सुभाष वीरा मजू पहाडिया, वीर अशोक वीरा बबीता अजमेरा, वीर सुभाष वीरा इंद्रा गंगवाल, वीर रतन लाल, वीर कैलाश वीरा चन्द्रकान्ता पाडयां, वीर विजय कुमार वीरा सुलोचना पहाहिया, वीर तेजकमार वीरा शकुंतला बडजात्या, वीर रामावतार गोयल, वीर अजित पहाडिया वीर सम्पत बगडिया. वीरा आशा पहाड़िया जाने वाले वीर वीरा का स्वागत कर वहुमान किया गया।