A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारीधार्मिकस्थानीय समाचार

तहसील साहू समाज कुरूद ने मनाई दानवीर भामाशाह जयंती महोत्सव

ईमानदारी और मेहनत साहू समाज की सबसे बड़ी ताकत : अरुण साव

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कार्यक्रम को संबोधित किया

श्रवण साहू,कुरूद. तहसील साहू समाज कुरूद के तत्वाधान में दानवीर भामाशाह जयंती महोत्सव एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन पुराना कृषि उपज मंडी प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव थे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। हमारा समाज हर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है। छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा समाज होने के नाते सभी समाजों को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी भी हमारी है। ईमानदारी और मेहनत साहू समाज की सबसे बड़ी ताकत है।साहू समाज को एक बड़े समाज के साथ-साथ सबसे अच्छा समाज भी बनाना है। समाज और परिवार जब बड़ा होता है तो चिंता भी बड़ी होती है। आज समाज को सबसे अच्छा समाज कैसे बनाएं यह सोचने की जरूरत है।

गुरुवार को आयोजित दानवीर भामाशाह जयंती शोभायात्रा नगर के चंडी मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए पुराना कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंची। कार्यक्रम की शुरुआत साहू समाज की कुलदेवी भक्त शिरोमणि माता कर्मा एवं दानवीर भामाशाह के पूजा-अर्चना एवं आरती से हुई। तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण देते हुए तहसील संघ के अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हमारा जन्म तेली वंश में हुआ है। जहाँ भक्त माता कर्मा और दानवीर भामाशाह की गौरव गाथा है। इस गौरव को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

संख्या नही, विचार बड़ा होना चाहिए : ताम्रध्वज साहू

कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि चंदूलाल साहू अध्यक्ष छ. ग.राज्य भंडार निगम ने कहा कि दानवीर भामाशाह साहू समाज के गौरव है। हमें उनसे प्रेरणा लेकर समाज के कल्याण के लिए यथाशक्ति दान करना चाहिए। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि विचार बड़ा होना चाहिए, संख्या बड़ा होने से कोई महान नही होता। सामाजिक समरसता हमारा मूल होना चाहिए, दूसरे समाज से हमारे रिश्ते कैसे है यह बड़ी बात है। समाज मे अनुशासन बहुत जरूरी है, अनुशासन भंग होती है तो विकृति पैदा होती है।हमें साथ मिलकर अनुशासन का पालन करना चाहिए।कार्यक्रम को साहू समाज धमतरी के जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू ने भी संबोधित किया।

दानवीर भामाशाह छात्रावास के लिए 25 लाख की घोषणा :

तहसील साहू संघ अध्यक्ष राधेश्याम साहू की मांग पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने छात्रावास भवन के लिए 25 लाख देने की घोषणा की।इस दौरान साहू समाज से चुनकर आये नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्मृति चिन्ह और श्रीफल भेंटकर भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन हरिनारायण साहू एवं आभार प्रदर्शन रघुनंदन साहू ने किया।कार्यक्रम में मालक राम साहू, देवव्रत साहू, चितरंजन साहू, तोरण लाल साहू, केकती साहू, शारदा साहू, रामेशर साहू, मनीष साहू, डुमेश साहू, मंजू प्रमोद साहू, कृष्णकांत साहू, उत्तम साहू, टिकेश साहू, यशवंत गंजीर, श्रवण साहू, भुवनेश्वर साहू, तुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!