
फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदाकोर्ट में हाजिर होने के लिए मुरादाबाद पहुंची हैं। मामलाजयाप्रदा के खिलाफ 2019 में मुरादाबाद के तत्कालीनसपा सांसद डॉ. एसटी हसन द्वारा जयाप्रदा पर की गईअमर्यादित टिप्पणी से जुड़ा है। इस मामले में कोर्ट नेजयाप्रदा को बयान दजर्ज कराने के लिए तलब किया है।कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर मामले में पूर्व में जयाप्रदा केखिलाफ वारंट भी जारी हुआ था।
इस मामले में पूर्व सांसद एसटी हसन के साथ ही सपानेता मोहम्मद आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजमसमेत कई अन्य सपा नेता भी मुल्जिम हैं। जयाप्रदा केपीए ने उस वक्त कटघर थाने में घटना की एफआईआरदर्ज कराई थी। जिसमें विवेचना के बाद पुलिस ने कोर्ट मेंआरोप पत्र दाखिल किया था।