
कुचामन सिटी:- कुचमान सिटी में पहलगाम में हुई आतंकी हमले के खिलाफ हिंदू संगठनों ने पाकिस्तान और आतंकवादी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने पुराने बस स्टैंड के पास इकट्ठा होकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।उन्होंने कहा कि धर्म पूछकर लोगों पर गोलिया चलाई गई।जिसको देख कर सभी हिन्दू समाज में भारी रोष दिखा।वहीं कुचामन के पुराने बस स्टैंड पर हिन्दू संगठनों ने आतंकवादियों का पुतला ओर पाकिस्तान का झंडा जमीन पर रख कर प्रदर्शन किया।साथ ही हमले में हुए शहीद सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की।ओर बाद में पुतले ओर झंडे को जलाया गया व दो मिनट का मौन रखकर बाद में राष्ट्र गान गाकर सभी को भाव पूर्वक श्रद्धांजली अर्पित की।साथ ही सुदर्शन जी महाराज ने कहा कि आप भी कोई सामान खरीदो को उसका धर्म पूछ कर खरीदो।जिसमें श्री सुदर्शन जी महाराज,योगेश शर्मा,गोतम चंदेलिया, रामेश्वरलाल,सौरभ गौड़,बाबूलाल कुमावत,बबलू सिखवाल,महिला शक्ति में आरती सर्वा,मंजू कविया,वंशिका, तनु अन्य लोग मौजूद रहे।