
सीकर/फतेहपुर. फतेहपुर ब्लॉक के हरसावा बड़ा गांव के लोगों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया। गांव के मुख्य बस स्टैंड से लेकर गांव के गुवाड तक कैंडल मार्च निकाला गया और नरसंहार में मारे गए व्यक्तियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान गांव के युवाओं ने भारत माता की जय, हिंदुस्थान जिंदाबाद, 26 लोगों का बलिदान नहीं सहेगा हिंदुस्थान के जमकर नारे लगाए। ग्रामवासियों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने और सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान अशोक ढाका, नरेश शर्मा, पुष्पेंद्र नेहरा, अंकित ढाका, मनोज ढाका, दिनेश, हिमांशु, श्रीराम यादव सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।