A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशजालौन

जालौन: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिले के समस्त तहसीलदारों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुई

जालौन: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिले के समस्त तहसीलदारों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुई

रिपोर्ट-इमरान अली
स्थान-कोंच, जालौन

जालौन: उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी दिनांक- 10 मई 2025 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के निर्देशन एवं प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में जिले के समस्त तहसीलदारों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी। इसमें उपस्थित तहसीलदारों को प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अर्पित सिंह ने उपस्थित तहसीलदारों से कहाकि मान्नीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक-10.05.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इस हेतु चिन्हित राजस्व वादों का अधिकतम निस्तारण किया जाना है। लोकअदालत की सफलता हेतु तहसील बार अध्यक्ष/सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ सामन्जस्य एवं उनके द्वारा वादकरियों को सुलह हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर बल तथा इसमें ग्राम स्तर पर लेखपालों का सहयोग लिये जाने हेतु उन्हें प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अर्पित सिंह द्वारा निर्देशित किया गया। इस पर उपस्थित तहसीलदारों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में समस्त तहसीलदारों ने लोकअदालत के कार्य में सहयोग हेतु पीएलवी0 की ड्यिूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया। इस पर प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अर्पित सिंह द्वारा तहसीलदारों को आश्वस्त किया गया। बैठक में तहसील विधिक सेवा समिति के सचिव/तहसीलदार माधौगढ़ श्री भुवनेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार कालपी श्री गौरव कुमार तथा नायब तहसीलदार कालपी श्री नीलमणि सिंह यादव उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!