A2Z सभी खबर सभी जिले की

मई अंत तक आएगी ट्रांसफर पालिसी !

मई अंत तक आएगी ट्रांसफर पालिसी !

लखनऊ

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

तबादलों की प्रतीक्षा कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों का इंतजार मई अंत तक पूरा हो सकता है. राज्य सरकार मई अंत तक 2025-26 की नई स्थानांतरण नीति को मंजूरी दे सकती है.

नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने नई स्थानांतरण नीति पर काम शुरू कर दिया है. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक नई नीति में इस बार कर्मचारियों के स्थानांतरण के लिए एक महीने का समय मिल सकता है.

सूत्रों के मुताबिक नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की कोशिश है कि एक जून से नई स्थानांतरण नीति को लागू कर दिया जाएगा, जिससे 30 जून तक का समय कर्मचारियों को ट्रांसफर के लिए मिल सके. नई पॉलिसी को अंतिम रूप देकर मई तक कैबिनेट के सामने मंजूरी के लिए रखा जाएगा.

नई स्थानांतरण नीति में हो सकते है ये प्राविधान : –

नई नीति के तहत समूह ‘क’ और ‘ख’ के उन अधिकारियों का स्थानांतरण किया जा सकेगा, जिन्होंने जिले में 3 वर्ष और मंडल में 7 वर्ष पूरे कर लिए हैं. वहीं समूह ‘ग’ और ‘घ’ में सबसे पुराने अधिकारियों का स्थानांतरण किया जाएगा. समूह ‘क’ और ‘ख’ के अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए अधिकतम 20% और समूह ‘ग’ और ‘घ’ के लिए अधिकतम सीमा 10 से 15% के बीच रखी जा सकती है. इस सीमा से ऊपर अगर कोई विभाग अधिक ट्रांसफर करता है तो उसके लिए मुख्यमंत्री का अनुमोदन आवश्यक होगा…

Back to top button
error: Content is protected !!