
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार अनुविभागीय अधिकारी केसली श्री गगन बेसन के निर्देश अनुसार केसली में चल रहे झोला छाप डॉक्टरों की तीन क्लिनिक का नायब तहसीलदार केसली तथा बीएमओ केसली द्वारा औचक निरीक्षण किया गया , जिसमें श्री शिवराज सिंह लोधी का यूनानी चिकित्सा केंद्र, मुकेश पटेल जनस्वास्थ्य रक्षक तथा एस के भौमिक का मां काली मेडिकल स्टोर में अवैध रुप से मरीजो का इलाज करते पाए जाने पर कार्यवाही की गई। भौमिक का क्लीनिक सील कर पंचनामा बनाया गया। स्वास्थ्य विभाग से आगे की कार्रवाई की जा रही है।