A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमंडलामध्यप्रदेश

*पहलगाम आतंकी हमले की कठोर निंदा, मृतकों को श्रद्धांजलि*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक✍️

नारायणगंज – पिछले दिनों पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए क्रूर हमले में 24 भारतीयों एवं 2 विदेशी पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरा देश स्तब्ध है। जनपद पंचायत नारायणगंज ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की है।

जनपद अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित शोक सभा में पंचायत सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभा में केंद्र सरकार से मांग की गई कि दोषियों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे जघन्य अपराध दोबारा न हों।

शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया।

जनपद अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर देश की सुरक्षा और शांति में सहयोग करने का आह्वान किया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!