
साहिबगंज। शिक्षा विभाग के आलोक पर झारखंड के शिक्षकों लिए टीएनए कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसमें शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा लिया जाता है। इसी कड़ी में गुरुवार को उधवा प्रखंड में टीएनए कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गड़ल्ली में किया गया।प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (इंविजीलेटर ) दीपक कुमार मंडल ने बताया कि आकलन परीक्षा में प्रखंड के 93 शिक्षक शामिल हुए।मौके पर प्रखंड साधन सेवी मोहम्मद समसुल कबीर, मोहम्मद मजहरूल हक, संकुल साधन सेवी अशोक कुमार पाल,बाबूलाल मंडल,तपन कुमार मंडल, रतन मंडल, रुहुल अमीन, प्रखंड एमआईएस मोहम्मद गुलाम अशरफी सहित प्रखंड के नामित शिक्षक उपस्थित थे।