उत्तर प्रदेशबस्ती

ग्राम पंचायतों में तैनात सफाईकर्मी सफाई कार्य छोड़ नेतागिरी करने में जुटे

“डियूटी से गायब सफाईकर्मियों का पेरोल प्रमाणित कर रहे एडीओ पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव”

⭐कुछ ग्राम पंचायतों में तैनात सफाईकर्मी सफाई कार्य छोड़ नेतागिरी करने में जुटे।

⭐सफाईकर्मी जिलाध्यक्ष समेत कुछ सफाई कर्मी ग्राम पंचायतों में डियूटी से रहते है गायब – सूत्र 

 एक सफाईकर्मी जिले पर विधायक के घर काट रहा मौज, फर्जी पेरोल के सहारे होता है मासिक वेतन – भुगतान

⭐एडीओं पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव की मिलीभगत से कुछ चहेते सफाईकर्मी धरातल पर कार्य करने के बजाए कागज में कर रहे डियूटी

कप्तानगंज -बस्ती।। विकासखंड कप्तानगंज में कुछ ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मियों का डियूटी से गायब रहना और बिना डियूटी के पेरोल प्रमाणित होना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

         सूत्रों की माने तो सहायक विकास अधिकारी / एडीओं पंचायत सुशील कुमार श्रीवास्तव आफिस में बैठकर सभी सफाई कर्मियों का पेरोल प्रमाणित कर देते है चाहे सफाई कर्मी ग्राम पंचायत में सफाई कार्य करने के लिए जाता हो या न जाता हो । सफाईकर्मी जिलाध्यक्ष प्रतिदिन दिन भर जिला मुख्यालय पर विकास भवन के इर्द गिर्द रहते है तो ग्राम पंचायत में साफ – सफाई /डियूटी कब करते है ? जिसका सत्यापन / जांच विकास भवन के आस – पास दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज से की जा सकती है । एक सफाईकर्मी जिला मुख्यालय पर विधायक के आवास पर प्रतिदिन दिन भर मौज करता है । ग्राम पंचायत में साफ सफाई की बात करे तो विधायक के आवास पर दिन भर मौज करने वाले सफाईकर्मी को ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान, सचिव व एडीओं पंचायत के अलावा कोई ग्रामीण नही पहचान पायेगा । ग्राम पंचायत वासियों को यह नही पता है कि हमारे ग्राम पंचायत में कितने सफाई कर्मी तैनात है लेकिन डियूटी से गायब सफाई कर्मियों का प्रतिमाह बिना डियूटी किये फर्जी पेरोल के सहारे प्रतिमाह वेतन प्राप्त होना जांच / कार्यवाही का विषय बना हुआ है । विधायक के आवास पर मौज करने वाले सफाई कर्मी की गतिविधि का खुलासा विधायक के आवास पर लगे सीसीटीवी फुटेज से हो सकता है ।

        सूत्रों से यह भी पता चला है कि एक ग्राम पंचायत में तैनात समस्त सफाईकर्मियों का पेरोल एक ही पेरोल में प्रमाणित कर वेतन के लिए जिले पर भेज दिया जाता है ताकि डियूटी से गायब सफाईकर्मियों का खुलासा न हो सके । वर्तमान समय में कई दर्जन सफाईकर्मी घर पर बैठकर डियूटी कर रहे है । ग्राम पंचायतों में साफ सफाई की व्यवस्था ध्वस्त है अर्थात् ग्राम पंचायतों में गन्दगी का अम्बार लगा है लेकिन एडीओं पंचायत को इसकी चिन्ता नही है कि गन्दगी से ग्राम पंचायतों में घातक बिमारियां हो सकती है । ग्रामीण ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के लिए तरस रहे है । उक्त प्रकरण में जिला पंचायत राज अधिकारी ने जांच कर डियूटी से गायब / लापरवाह सफाईकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!