
✍️अजीत मिश्रा✍️
आंगनवाडी नियुक्ति प्रक्रिया में मनमानी का आरोपः उच्च स्तरीय जांच, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
बस्ती (यूपी):: 24 अप्रैल’25
बस्ती । नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला राजघाट निवासिनी सुधा पत्नी केदारनाथ ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाय है। पत्र में सुधा ने कहा है कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री चयन प्रक्रिया में अनियमितता की गई है और मनगढन्त ढंग से षड़यंत्रपूर्वक उसे चयन से बाहर कर दिया गया।
पत्र में सुधा ने कहा है कि वह बीपीएल कार्ड धारक है और पात्रता सूची में है। उसने आंगनवाडी के लिये आवेदन किया था, पहले बताया गया कि उसका चयन हो जायेगा किन्तु लेखपाल सुरेन्द्र सिंह ने उसकी आय को कागजों में बढा दिया जबकि नगर थाना क्षेत्र के फुलविरया निवासिनी लालमनी पत्नी प्रदीप कुमार का चयन कर लिया गया। सुधा ने पत्र में कहा है कि लालमनी पत्नी प्रदीप कुमार के पास स्कार्पियो, बुलेट मोटर साईकिल, अपाची, हीरो होण्डा, 2 मंजिला पक्का मकान, कैम्प कार्यालय के नाम पर बडा हाल मौजूद है जबकि सुधा और उसका परिवार घोर गरीबी में जीवन यापन करता है। वह आंगनवाड़ी कार्यकत्री की पूरी पात्रता पर खरा उतरती है। यही नहीं लालमनी का मकान नगर पंचायत वार्ड नम्बर 14 में दर्ज है और आंगनवाडी कार्यकत्री का चयन वार्ड नं. 15 से होना था। सुधा ने मांग किया है कि समूचे प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच कराकर षड़यंत्र करने वाले लेखपाल के साथ ही अन्य अधिकारियों, कर्मचारियांेें के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराने के साथ ही नियमानुसार उसकी नियुक्ति सुनिश्चित किया जाय।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.