
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह. भिंड के पावई थाना क्षेत्र के गोअर कला गाँव मे एक युवक को करंट लगने से मौत हो गई. गोअर खुर्द निवासी जीतेन्द्र शर्मा को रघुराज नामक व्यक्ति गोअर कला मे लाइट ठीक कराने ले गया था. जहाँ उसे करंट लग गया our जितेंद्र की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार सुबह 6बजे ki बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ne शव को कब्जे मे लेकर शव को जिला अस्पताल के शव गृह मे रखवाया एवं उसका पोस्ट मार्टम कराया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है.