
📰 BIG BREAKING: ‘पर्दे के पीछे छिपे मास्टरमाइंड को नहीं छोड़ेंगे’—पहलगाम अटैक पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
नई दिल्ली / पहलगाम, 24 अप्रैल 2025
जम्मू-कश्मीर के बैसरन, पहलगाम में 21 अप्रैल को हुए कायराना आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की शहादत के बाद देशव्यापी आक्रोश के बीच आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संयुक्त राष्ट्र में आयोजित उच्चस्तरीय सुरक्षा परिषद के समापन सत्र से लौटते ही मीडिया से मुखातिब होकर स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी “जीरो टॉलरेंस” नीति पर अडिग है।
● हमले की समीक्षा और ज़िम्मेदारी तय करना
रक्षा मंत्री ने स्थानीय सुरक्षा घटनाक्रम का संक्षिप्त ब्रिफ लेते हुए कहा:
“पहलगाम अटैक एक साजिश थी, जिसमें किसी निर्दोष की जान लेने में आतंकियों ने भी इंसानियत की हद पार कर दी। हम इस हमले का ‘जीरो टॉलरेंस’ के आधार पर जवाब देंगे।”
उन्होंने आश्वस्त किया कि न केवल हमलावर बल्कि उन्हें भेजने वाले और उनकी पीठ में बंदूक रख रहे लोग—मास्टरमाइंड—भी भारतीय सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
● ‘दुनिया देखेगी हमारा जवाब’
राजनाथ सिंह ने कहा:
“हमारा जवाब आतंकियों से बदला लेने जैसा नहीं, बल्कि एक निर्णायक कार्रवाई होगी, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी सराहेगा। पर्दे के पीछे छिपे मास्टरमाइंड को हम न केवल बेनकाब करेंगे बल्कि उनके सुरक्षित ठिकानों पर निशाना साधेंगे।”
यह बयान सर्जिकल स्ट्राइक 2.0 की अटकलों को बल दे रहा है, जिसमें पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर किसी भी समय सैन्य कार्रवाई हो सकती है।
● “हर भारतीय एकजुट, यह हमला हम सब पर हमला”
रक्षा मंत्री ने पूरी ताकत से दोहराया:
“यह हमला सिर्फ उन 26 पर्यटकों पर नहीं हुआ, यह पूरे भारतवर्ष पर हमला है। हर प्रदेश, हर धर्म, हर नागरिक—हम सब एकजुट हैं।”
उनका यह सन्देश देश में मौजूद भेदभाव और धार्मिक राजनीति को क्षण भर के लिए नकारता दिखा, जब सभी वर्ग एक धागे में बंधते हुए आतंकवाद विरोधी एकता का प्रदर्शन कर रहे हैं।
● केंद्र सरकार की कार्रवाई: रोडमैप तैयार
रक्षा मंत्री ने संकेत दिए कि:
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में गुरुवार को आपात बैठक बुलाई जाएगी।
सभी सीमावर्ती कमानें हाई अलर्ट पर रहेंगी।
सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।
इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंस एनालिसिस को तेज कर, ट्रांसनैशनल आतंकी नेटवर्क का पता लगाया जाएगा।
◆ लोकप्रिय प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा:
“हम अपनी बहन–बहनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस हमले का जवाब उचित स्तर पर दिया जाएगा।”गृह मंत्री अमित शाह ने कहा:
“हर आतंकवादी की पहचान कर उसे ताबड़तोड़ सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।”सामाजिक मीडिया पर #JusticeForPahalgam #NoToleranceForTerror ट्रेंड कर रहे हैं।
📝 रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 8217554083
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.