
सिद्धार्थनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत- नेपाल सीमा पर चौकसी और बढ़ा दी गई। हर आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है। वाहनों को देखा जा रहा है। साथ ही परंपरागत मार्गों पर लगे सीसी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसी के जवानों के साथ ही सीमावर्ती थानों की पुलिस भी अलर्ट मोड में है और संदिग्ध दिखने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद ही इधर से उधर आने और जाने दिया जा रहा है। जिले की 68 किलोमीटर सीमा नेपाल बाॅर्डर से लगती है। पूरा बाूर्डर खुला हुआ और बिना रोकटोक के लोग आते- जाते है, लेकिन खुले बाॅर्डर पर कुछ दिन से विदेशी नागरिकों की दखल और खुनुवां बाॅर्डर से पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के प्रवेश किए जाने के बाद सीमा की संवेदनशीलता बढ़ गई।
परंपरागत मार्ग से हर आने- जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने के साथ ही दोनों देश के लोगो का सुरक्षा एजेंसी के लोग पहचान पत्र देखने के बाद आने- जाने दे रहे हैं। वहीं, देश के किसी भी हिस्से में आतंकी हमला होने के बाद पूरे दिन में अलर्ट घोषित कर दिया जाता है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बाॅर्डर पर अलर्ट हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने जांच में और कड़ाई शुरू कर दी है। जहां मुख्य बाॅर्डर पर हर व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है। गाड़ी की डिग्गी को खोलकर सर्च किया जा रहा है। साथ ही आने- जाने वालों पहचान पत्र देखा जा रहा है। संदिग्ध दिखने वालों से पूछताछ की जा रही है।
एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवान गाडि़यों की चेकिंग कर रहे हैं। इसके बाद प्रवेश करने दे रहे है। इसी प्रकार से खुनुवां, अलीढ़वा, ककरहवा बाॅर्डर पर सघन चेकिंग की जा रही है। साथ ही लोटन, मोहाना, कपिलवस्तु, शोहरतगढ़ और ढेबरुआ थाने की पुलिस भी अलर्ट मोड में है और सीमावर्ती क्षेत्र में चेकिंग कर रही है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.