A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

एक IAS ऐसा भी; 15 साल में 14 ट्रांसफर, चौदह जिलों के DM रहने का नेशनल रिकॉर्ड – LIMCA BOOK OF NATIONAL RECORDS

एक जिले में सिर्फ 8 दिन ही डीएम रहे आईएएस अमित गुप्ता, अब मिली परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव की अहम जिम्मेदारी


उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में सोमवार की रात बड़ी उथल-पुथल हो गई. तमाम नौकरशाहों को इधर से उधर कर दिया गया. कुछ रसूखदार आईएएस अच्छी पोस्टिंग पाने में कामयाब हुए तो कई को मनचाही पोस्टिंग न मिल पाने का अफसोस भी हो रहा है जिन 33 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए, उनमें एक आईएएस अधिकारी ऐसे भी हैं, जिनके फील्ड पर तैनात रहने के दौरान इतने ट्रांसफर हुए कि लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड में उनका नाम सबसे ज्यादा जिलों के जिलाधिकारी रहने के रूप में दर्ज हो गया. इन आईएएस अधिकारी का नाम है अमित कुमार गुप्ता. वर्तमान में प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन के पद पर तैनात अमित गुप्ता को सरकार ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व परिवहन निगम के चेयरमैन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है
2000 में बने थे IAS:बता दें कि उत्तर प्रदेश के आईआईएस अमित कुमार गुप्ता ग्वालियर के मूल निवासी हैं. जो कि 2000 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. अमित गुप्ता ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में स्नातक के साथ पब्लिक अफेयर में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है. अमित कुमार गुप्ता ने बतौर सहायक मजिस्ट्रेट/सहायक कलेक्टर के रूप में मेरठ से अपना कार्यकाल शुरू किया. इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आगरा रहे.8 दिन के लिए ललितपुर के रहे डीएमःअमित गुप्ता को जिलाधिकारी के रूप में पहली तैनाती 2005 में हमीरपुर हुई थी. ललितपुर में उनका सबसे छोटा कार्यकाल सिर्फ आठ दिन का रहा, जबकि सबसे लंबा कार्यकाल बदायूं में पौने दो साल का रहा. 15 साल की फील्ड की नौकरी में अमित गुप्ता को 14 बार ट्रांसफर का सामना करना पड़ा. साल 2015 में उनके नाम सबसे ज्यादा जिलों का जिलाधिकारी रहने का लिम्का बुक ऑफ नेशनल रिकॉर्ड दर्ज किया गया था पांच मंडलों के कमिश्नर भी रहेःइतना ही नहीं अमित गुप्ता पांच मंडलों के कमिश्नर भी रहे हैं. आईएएस अमित गुप्ता यूपी सरकार में तकनीकी शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, चिकित्सा शिक्षा और विशेष सचिव, सचिव मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. इसके बाद फिर प्रमुख सचिव के पद पर तैनाती हुई. अब प्रदेश सरकार ने उन्हें अपने वर्तमान पद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष का भी दायित्व सौंपा है इन जिलों में रही तैनातीःआईएएस अमित कुमार गुप्ता आगरा में मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी हमीरपुर, ललितपुर, कन्नौज, जालौन, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, महाराजगंज, इटावा, बदायूं, पीलीभीत, बिजनौर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और रायबरेली में तैनात रह चुके हैं


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

JK

Vande Bharat Live TV News Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!