A2Z सभी खबर सभी जिले की

सीएम योगी ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने कहा क्रूर, वीभत्स, कायराना कृत्य की हर सभ्य समाज ने निंदा की

कानपुर में सीएम योगी ने शुभम के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि परिजनों से मिले, आतंकवाद को दी कड़ी चेतावनी

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ । विनीत सिन्हा, कानपुर नगर।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी का पार्थिव शरीर गुरुवार को सुबह उनके पैतृक गांव हाथीपुर (महाराजपुर) लाया गया। इस दौरान पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ रही गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सुबह शुभम के घर पहुंचे और पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद परिजनों से मिलकर बात की। साथ ही पत्नी ऐशान्या से पहलगाम में हुए पूरे घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली। सीएम ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आप परेशान न हो शुभम की मौत बदला लिया जाएगा। सरकार आपके साथ है हर संभव मदद की जाएगी। आप सभी को किसी भी तरह से कमजोर नहीं पड़ना है। कड़ी कार्रवाई होगी। शुभम की पत्नी ऐशान्या ने मुख्यमंत्री से कहा उन्हें कड़ा से कड़ा बदला चाहिए। शुभम की पत्नी ने कहा कि दो टके के आतंकवादी भारत सरकार को चुनौती देकर चले गए। जब उसने आतंकवादी से कहा कि मुझे भी गोली मार दो तो उसने कहा कि तुम्हें नहीं मारूंगा मोदी को जा कर बता देना, इसलिए तुम्हें नहीं मार रहा हूं। मुख्य्मंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुये कहा कि, पहलगाम में जो हुआ वह क्रुर, वीभत्स, कायराना कृत्य है। उन्होंने कहा कि न केवल देश ने बल्कि दुनिया के हर सभ्य समाज ने इसकी निंदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बताती है कि आतंकवाद खात्मे की ओर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पत्नियों के सामने कोई उनका सिंदूर उजाडे़ ये हम स्वीकार नहीं कर सकते। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। जिन लोगो इस घटना को अंजाम दिया है जो इस साज़िश का हिस्सा बने हैं उन्हें जीरो टोलेरेंस की नीति को देखना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सीसीएस की बैठक में अहम फैसले लिए गए हैं और जल्द ही उनके परिणाम सामने आएंगे। आतंकी और उनके अकाओं के फन को कुचला जाएगा। ताकि ऐसा दुस्साहस दोबारा कोई ना कर सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया इस बार कोई माफी नहीं केवल न्याय होगा।

 

चाचा मनोज द्विवेदी ने दी मुखाग्नि हर आंख थी नम, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

 

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम का पूरे राजकीय सम्मान के साथ ड्योढ़ी घाट पर अंतिम संस्कार हुआ। शुभम के चाचा मनोज द्विवेदी ने 12 बजकर 20 मिनट में मुखाग्नि दी।

पहलगाम हमला एक मासूम सफर, जो लौट कर न आया

कुछ मुस्कानें थीं जो पहाड़ों में सुकून ढूंढ रही थीं, पर लौटीं तो सिर्फ़ ख़बरों में लहूलुहान नाम बनकर, इन पर ही नहीं बल्कि इनके परिवार की तमन्नाओ और सपनों पर आतंक का काला कहर ढह गया।

आज दर्द है…श्रद्धांजलि उन सभी को जिन्होंने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा फिर भी उन आतंकियों कि गोली खानी पड़ी सबसे बुरा झेलना पड़ा। जिनका दर्द अब हमारे दर्द का हिस्सा बन गया।

Back to top button
error: Content is protected !!