
आपको बताते चले छिंदवाड़ा के आसपास सेट लहर ठंड अपने चरम सीमा का असर दिखने लगा है कोहरे के कारण सुबह 8:00 बजे तक वातावरण धूलीहाट रहता है जिसके कारणविभिन्न परेशानियों का सामना दैनिक काम करने वाले लोगों को पड़ता है कोहरे के कारण आसमान में ढूंढ जैसी छाया दिखने लगती है जिसका कुछ असर मौसमी फसलों पर देखने को मिलता है ।
छिंदवाड़ा के विभिन्न ब्लाकों पर इसका असर देखने को मिल रहा है जहां पर हम अपने कामकार्ड पर उसका असर हो रहा है मौसम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों का कहना है कि मौसमी की मार होने के कारण वायरस एवं संक्रामक बीमारी हमारे शरीर में चक्र ले लेती है चिकित्सकों ने सलाह दी है कि शरीर को नियमित ताप पर रखने के लिए ठंड से बचने के लिए उपकरण का प्रयोग करें तथा गर्म कपड़े पहने ज्यादा ठंडा पानी पीने से बच्चे पानी को गुनगुना करके पिए जिससे हमारे शरीर संतुलित हो सके
मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा बैतूल बालाघाट के आसपास जिलों में आने वाले कुछ दिनों में अधिक कोहरे का अनुमान जताया है ।।।