A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyछिंदवाडाताज़ा खबरमध्यप्रदेश

शीत लहर का असर दिखाई देने लगा,,, कोहरे के कारण वातावरण में सड़कों पर दिखता है धुआं ही धुआं

छिंदवाड़ा के विभिन्न मार्गों पर कोहरे के कारण आवागमन में हो रही है परेशानी

आपको बताते चले छिंदवाड़ा के आसपास सेट लहर ठंड अपने चरम सीमा का असर दिखने लगा है कोहरे के कारण सुबह 8:00 बजे तक वातावरण धूलीहाट रहता है जिसके कारणविभिन्न परेशानियों का सामना दैनिक काम करने वाले लोगों को पड़ता है कोहरे के कारण आसमान में ढूंढ जैसी छाया दिखने लगती है जिसका कुछ असर मौसमी फसलों पर देखने को मिलता है ।
छिंदवाड़ा के विभिन्न ब्लाकों पर इसका असर देखने को मिल रहा है जहां पर हम अपने कामकार्ड पर उसका असर हो रहा है मौसम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों का कहना है कि मौसमी की मार होने के कारण वायरस एवं संक्रामक बीमारी हमारे शरीर में चक्र ले लेती है चिकित्सकों ने सलाह दी है कि शरीर को नियमित ताप पर रखने के लिए ठंड से बचने के लिए उपकरण का प्रयोग करें तथा गर्म कपड़े पहने ज्यादा ठंडा पानी पीने से बच्चे पानी को गुनगुना करके पिए जिससे हमारे शरीर संतुलित हो सके
मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा बैतूल बालाघाट के आसपास जिलों में आने वाले कुछ दिनों में अधिक कोहरे का अनुमान जताया है ।।।

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137
Back to top button
error: Content is protected !!