जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर) नोएडा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। जहांगीरगंज के नयागांव निवासी संतलाल (40) रोजगार के सिलसिले में नोएडा में रहता था।
दीपावली के बाद घर से वह नोएडा गया था। सोमवार को वहीं पर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना नोएडा में ही ठेकेदारी करने वाले सिंहपुर निवासी मुन्ना भारती ने संतलाल के परिजनों को फोन पर दी। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और शव को एंबुलेंस से गांव के लिए रवाना हुए। आरोप है कि मुन्ना रास्ते में ही एंबुलेंस से उतर कर भाग गया।
उधर, मंगलवार को घर शव पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजनों ने मृतक के शरीर पर चोट का निशान होने का दावा करते हुए संतलाल की हत्या किए जाने का आरोप मुन्ना पर लगाया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक के पुत्र बालगोविंद ने थाने पर मुन्ना के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
2,502 Less than a minute