A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बोकारो में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन

बोकारो में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन

बोकारो, 03 जनवरी 2025 – बोकारो जिले में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी और ट्रैफिक डीएसपी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य बिंदु:

– सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 01 से 31 जनवरी तक किया जा रहा है।
– जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के आयामों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।
– उप विकास आयुक्त ने आमजनों से अपील की है कि वे मोटर साइकिल का परिचालन हेलमेट पहनकर निर्धारित गतिसीमा में करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।
– जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

उप विकास आयुक्त का बयान:

“हमें उम्मीद है कि इस अभियान से लोग सड़क सुरक्षा के महत्व को समझेंगे और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करेंगे।”

Back to top button
error: Content is protected !!