
डाला सोनभद्र- कुछ दिनों पहले नशे के विरुद्ध सोसल मीडिया पर हुए पोस्ट वायरल होने पर पत्रकार सुनिल कुमार पाठक को चार लोगों द्वारा गाड़ी से उठाकर सिंदुरिया के एक मकान में ले जाकर प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । शुक्रवार को पत्रकार सुनील कुमार पाठक पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल पाठक निवासी नई बस्ती डाला ने बताया कि नशे के विरुद्ध अन्य लोग सोशल मीडिया वायरल करने के सकं में कुछ लोगों द्वारा अगवा कर लिया गया और सिंदुरिया चोपन ले जाकर एक कमरे में लगभग एक से डेढ़ घंटे प्रताड़ित किया गया और जान से मारने की धमकी दी जाने पर आहत होकर हमने चोपन थाना व डाला चौकी में तहरीर के माध्यम से अवगत कराया गया था इस संबंध में चोपन थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर अपराध संख्या 4/25 धारा 140(3), 115(2),351(2) बीएनएस धारा के तहत 6 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है