
*ग्राम पंचायत बैतारी में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा*
*ग्रामीणों ने SDM को की शिकायत*
*गांव में कई मुद्दों को लेकर छिड़ी जंग*
महासमुंद। महासमुंद जिले के सरायपाली जनपद पंचायत से जुडा़ ग्रामपंचायत बैतारी में भ्रष्टाचार का एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसको लेकर गाँव के ग्रामीणों ने पिछले दिनों सरायपाली एसडीएम को लिखित मे शिकायत पत्र दिये हैं। जहाँ पर गांव के विभिन्न मुद्दों को लेकर ग्रामीण स्वयं सरायपाली एसडीएम को कार्यवाही हेतु शिकायत पत्र दिये हैं, आइये आपको बताते है आखिर क्या है भ्रष्टाचार और किसमें कारर्वाई होनी चाहिए और इस जिम्मेदार कौन है।
ग्राम पंचायत बैतारी के ग्रामीणों ने इन प्रमुख मुद्दों पर अधिकारियों का ध्यान डाला हैं –
एन.एच.53 के किनारे सुरजाल गेट से विभिन्न वार्ड के गली कांक्रीटीकरण व नाली निर्माण करने बाबत पूर्व में मांग किया गया था जिस पर शासन द्वारा स्वीकृति कर निर्माण किया गया है किन्तु अभी भी कुछ वार्डों में कार्य अधुरा है जिससे बरसात में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पडता है। कार्यों को पूरा किये जाने हेतु उचित कार्यवाही किया जावे
(2):-ग्राम पंचायत बैतारी सीमा से वार्ड क्रमांक 7, 8 होते हुए ग्राम पंचायत गिरोला तक अभी भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है कार्य का बोर्ड लगा दिया गया है कार्य अधुरा है जिससे बरसात में वार्डवासियों को आने जाने में अत्यधिक असुविधा होगी बच्चे बुढे पूर्व की भांति गिरते पडते आना जाना करते रहेगें। जांच कर कार्य पूर्ण किया जावे
(3):-एन.एच.53 किनारे स्थित सोढी तालाब में भी मनरेगा के तहत कार्य करवाया गया है जो कि बहुत कम मात्रा में कार्य किया गया है और पूरा राशि गबन कर लिया गया है जांच कर उक्त कार्य को पूरा करवाया जावे जिससे पानी का भराव हो सके
(4):-शहीद देवराज सुरजाल गेट मांग किया गया था जो कि सरकार द्वारा स्वीकृति करते हुए निर्माण किया गया है गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य होने के कारण जगह जगह उखड रहा है बहुत खराब लग रहा है और शहीद का अपमान हो रहा है
जिससे दोषीयों पर दण्डात्मक कार्यवाही किया जावे ।
(5):-ग्राम बैतारी के शासकीय भूमि का सीमांकन कर चिन्हांकित पश्चात आवासहीन ग्रामीण हरिजन आदिवासी मजदूरों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास दिया जावे शवदाह गृह भी नहीं है पूर्व में मांग किया गया है आज पर्यन्त लंबित है।
(6):-नरवा घुरवा बाडी में भी गुणवत्ताहीन कार्य होने के कारण उसका लाभ किसान भाईयों व मवेशी पालकों का नहीं मिल रहा है। कुडादान भी नहीं बनाया गया है नल जल योजना का कार्य भी अधुरा है पूरा करवाया जावे। आज दिवस तक पानी कनेक्शन में वितरण नहीं हुआ है।
1412 (7):-ग्राम के पूर्व शौचालय निर्माण का भी समुचित जांच कर अधुरे शौचालय को पूरा करवाया जावे और आवासहीनों को ग्रामीण आवास अनुदान दिये जाने की महती कृपा हो ।
ये है प्रमुख मुद्दे जिसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत किये है और कारवाई हेतु निवेदन भी किया है अब आपको बताते है क्या कहते है ग्रामीण