कोरियाछत्तीसगढ़

*कोरिया के वन परिक्षेत्र रामगढ़ में सूरजपुर जिले से आ रहे तेंदूपत्ता से लदे वाहन ग्रामीणों में आक्रोश सेटिंग से हो रही खरीदारी*

 

 

कोरिया –जिले के रामगढ़ क्षेत्र में ग्राम अमृतपुर एवं आसपास के लोगों ने बताया कि सूरजपुर जिले के रसौंकी, महरसोप गांव से पिकअप गाड़ी में लाकर हमारे गांव सूक्तरा अमृतपुर ,सेमरिया जैसे गांव में तेंदूपत्ता को खपाया जा रहा है । आपको बता दें कि सरकार 550 रुपए सैकड़ा के रेट से खरीदी करती है साथ ही अच्छा खासा बोनस का भी प्रावधान है जो कि किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में आता है चूंकि रसौंकी गांव पार्क परिक्षेत्र के अंतर्गत आता है इसीलिए वहां पर तेंदूपत्ता फड़ नहीं है इसलिए वहां के लोग फड़ मुंशी और बीट गार्ड से सेटिंग करके तेंदूपत्ता बेच रहे हैं। जिससे कि जल्द ही टारगेट पूरा हो जायेगा और हमारे गांव के लोग अपना पत्ता बेचने से वंचित रह जाएंगे । लोगों ने मांग की है कि चार पहिया वाहन से लाए जा रहे तेंदूपत्ता गाड़ी को जब्त कर कार्यवाही की जाए।

खबर सूत्रों के हवाले से

Back to top button
error: Content is protected !!