राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता गतिविधियों का हुआ आयोजन
📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है, ताकि लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जा सके। रोग के फैलने को नियंत्रित करने के लिए शीघ्र रोकथाम, सार्वजनिक भागीदारी और समय पर चिकित्सा देखभाल की जरूरत पड़ती है। राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2025 का उद्देश्य डेंगू बुखार से लड़ने के लिए निवारक कार्यवाही करने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष का थीम देखें, साफ करें, ढकेंः डेंगू को हराने के उपाय करें पर आयोजित की गई हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहनसिंह सिसोदिया ने समस्त कार्यालयीन स्टाफ व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाते हुए बताया कि डेंगू यह एक जानलेवा वायरल संक्रमण है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, त्वचा पर चकत्ते और कमजोरी इसके मुख्य लक्षण हैं, समय पर इलाज न हो तो यह प्लेटलेट्स की संख्या घटाकर स्थिति को गंभीर बना सकता है। इससे बचाव के लिए जिले में जिला स्तर से ग्राम स्तर तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे-शपथ कार्यक्रम, जागरूकता रैली, नारा लेखन, चौपाल बैठक, ग्राम आरोग्य केन्द्र व आंगनवाडी केन्द्रों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए पम्पलेट वितरत कर डेंगू बीमारी के लक्षण, बचाव व उपचार के तरीकों से अवगत कराया गया। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वे करते हुए लार्वा विनिष्टीकरण के तरीके से आमजन को अवगत करवाया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनोज पाटीदार द्वारा बताया गया कि डेंगू वायरस से संक्रमित एडीज मच्छर के अंडे शुष्क अवस्था में भी वर्ष भर जीवित रहता हैं। गतवर्ष जो क्षेत्र व घर डेंगू से प्रभावित हुए हैं, उनमें पुनः संक्रमण फैलने की संभावना अत्याधिक होती हैं। अतः आमजन की सहभागिता व जागरूकता से लार्वा अवस्था में ही एडीज मच्छर को नष्ट करके डेंगू के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता हैं। उन्होनें बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निरन्तर लार्वा सर्वे कार्य किया जा रहा हैं। अब तक लगभग 1.5 लाख घरों का सर्वे किया जा चुका हैं तथा लार्वा पाये जाने पर आवश्यक समझाईश देते हुए सर्वे टीम द्वारा नष्ट करने के उपायों से अवगत भी कराया गया हैं।
इस तरह आमजन भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने घर व घर के आस-पास लार्वा पनपने वाले स्थलों का विनिष्टीकरण कर सकते हैं। इसके लिए जले हुए तेल, मिट्टी के तेल का उपयोग कर लार्वा का नष्ट किया जा सकता हैं। साथ ही सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस मनाते हुए घर में जमा पानी के बर्तनों को खाली कर सूखा कर पुनः ढके कर रखा जा सकता हैं।
मंगरदहा रैयत विस्थापित समिति चिरैयाटांड़ के ग्रामीणो की हुई बैठक।।
24/07/2025
पिपरवार के विस्थापित नेता रंथु गंझु ने पुरनाडीह पीओ से की मुलाकात।।
24/07/2025
अपराधियों के जमानत पर बाहर निकलने की ख़ुशी में निकली गाड़ियों की रैली
24/07/2025
बचरा पंचवटी मे हुई विस्थापित प्रभावित संवेदक संघ की बैठक,आपसी एकजुटता पर हुई चर्चा।।
24/07/2025
ग्रामीणों द्वारा आत्मानंद स्कूल में प्रिसिंपल को हटाए जाने की मांग
24/07/2025
गोरखपुर को स्वच्छता में ऐतिहासिक सफलता, ₹253 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
24/07/2025
तेज बारिश के चलते डायवर्सन पुल बह गया, आसपास के छह गावों से संपर्क टूटा
24/07/2025
500 रुपया का रिचार्ज करवाता सरपंच फिर भी हितग्राहियों के पंचायत के काम समय पर नही हो रहै हितग्राहियों भटक रहै है
24/07/2025
यह की प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण ने आगे पीछे नाम किये गये पात्र को अपात्र किया गया, सहायक सचिव द्वारा जिओ टेक नहीं किये जाते है जिसमे स्वयं सरपंच का नाम PM आवास की लिस्ट में है प्रथम आवास लाभार्थी इनके स्वयं परिवार एव आपसी लोगो को दिया गया है। 4. यह की पूर्व सरपंच सहायक सचिव के सागे राहल पिता तेजा राठौर को फर्जी मिस्त्री बनाकर मरेगा से CC रोड मिस्त्री का भुगतान उसके खाते में किया गया, जब की राहुल एक कृषक है। 5. यह की प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण ने आगे पीछे नाम किये गये पात्र को अपात्र किया गया, सहायक सचिव द्वारा जिओ टेक नहीं किये जाते है, जिसमें स्वयं सरपच का नाम PM आवास की लिस्ट में है, प्रथम आवास लाभार्थी इनके स्वयं परिवार एवं आपसी लोगो को दिया गया है। 5. यह की प्राथमिक विद्यालय पूर्व सरपंच एवं पूरा परिवार स्वसहायता समूह में अपना नाम लगा कर छात्रो को कम भोजन एवं घटिया भोजन दिया जाता है, एवं अधिक छात्राओं की हाजरी भरी जाती है, जबकि स्कूल में कम बालक आते है, जिससे मध्यंन भोजन में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, – यह की खेल मैदान कोराखेड़ी शासकीय स्कूल के पास एवं रामनगर मेघवाल मोहल्ले के पास खेल दोनों मैदान की मिटटी खेत, पनवाड़ी आदि को विक्रय कर दी अभी उसमे गास-पोश काटे पत्थर जैसे बंजर मैदान बन गये है एवं खेल मैदान के नाम से लाखो का गमन पूर्व सरपंच द्वारा किया गया, यह की ग्राम पंचायत में इलेक्ट्रानिक यंत्र जैसे LED कम्पूटर अन्य सामग्री व् मध्यान भोजन एवं आँगनवाड़ी की सभी सामग्री उनके निजी निवास पर घर पर रखते है एवं गरेलू उपयोग करते है, क्योकि पूर्व सरपंच एवं सहायक सचिव दोनों सगे भाई है एवं दोनों की मिली भगत से ग्राम पंचायत एवं मध्यान भोजन तथा आनगन वाडी में भ्रस्ताचार किया गया है। 9. यह की नविन बड़े तालाब के नाम से एक छोटी तलाई बनाकर आस पास के भूमि अतिक्रमण व्यक्तित्यो पैसे लेकर तलाई बना दी एवं तलाई की मिटटी बेचकर पूर्व सरपंच एवं सहायक ने लाखो रुपये कमाए, तथा जिसको सरकारी कागजो में मोटा बड़ा तालाब दर्शाया गया, 10 यह की शासन द्वारा ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि सहायता के लिए पंचायत द्वारा निकाली गयी जिसका लाभ आधे ग्रामीण जन को नहीं दिया गया। 10 यह की तालाब रिसेक्शानिंग निर्माण सकरिया खेड़ी मार्ग पर जिसका वर्क कोड – 1741003055/WC/22012034508068 है, जिसकी खुदाई JCB मशीनों द्वारा की गयी, जिसमे हम ग्रामीण जानो ने मशीन कार्य का फोटो लिया गया है जिसका फोटो आवेदन में सलग्न है, जिसमे 500 ट्रिप ट्रेकर से डलवाकर राशी 120 रुपये प्रति ट्राली JCB एवं ट्रेक्टर वालो को दी गयी, जबकि फर्जी मस्टर में हजारी मजदूरी की भरी गयी जिसमे 4651 फर्जी मजदुर दर्शाए गये, जिसका बील बनाया 883690/-रुपये का बनाया गया जबकी उक्त तालाब में पूरा काम मशीनों द्वारा करवाया गया। 11. यह की तालाब रिसेक्शानिंग निर्माण कोरा खेड़ी मार्ग पर जिसका वर्क कोड – 1741003055/WH/22012034442192 है, जिसकी खुदाई JCB मशीनों द्वारा की गयी, जिसमे हम ग्रामीण जानो ने मशीन कार्य का फोटो लिया गया है जिसका फोटो आवेदन में सलग्न है, जिसमे 300 ट्रिप ट्रेकर से डलवाकर राशी 100 रुपये प्रति ट्राली JCB एवं ट्रेक्टर वालो को दी गयी, जबकि फर्जी मस्टर में हजारी मजदूरी की भरी गयी जिसमे 3136 फर्जी मजदुर दर्शाए गये, जिसका बिल बनाया 598840/-रुपये का बनाया गया जबकी उक्त तालाब में पूरा काम मशीनों द्वारा करवाया गया । 12. यह की तालाब रिसेक्शानिग निर्माण रामनगर मार्ग पर जिसका वर्क कोड-1741003055/WH/22012034438849 है. जिसकी खुदाई JCB मशीनों द्वारा की गयी, जिसमे हम ग्रामीण जानो ने मशीन कार्य का फोटो लिया गया है जिसका फोटो आवेदन में सलग्न है, जिसमे 400 ट्रिप ट्रेकर से डलवाकर राशी 140 रुपये प्रति ट्राली JCB एवं ट्रेक्टर वालो को दी गयी, जबकि फर्जी मस्टर में हजारी नजदूरी की भरी गयी जिसमे 3924 फर्जी मजदुर वर्शाए गये, जिसका बिल बनाया 6.90,624/-रुपये का बनाया गया जबकी उक्त तालाब में पूरा काम मशीनों द्वारा करवाया गया। 13. वह की स्वीकृत एजेंसी कलेक्टर कार्य की प्रकार CC सड़क की स्वीकृत राशी 345000/- सूरजमल बजारा के मकान से रायसिंह बंजरा के मकान तक स्वीकृत थी, जिसकी समस्त राशी निकाल ली एवं उक्त स्थान पर CC रोड के नाम से अभी तक गाजे एवं पत्थर ही है, जिसका फर्जी बिल लगाकर सारी राशी हजम कर ली. 14. यह की तालाब से रोड़ के किनारे नरेगा का नाला जिसकी लम्बाई लगभग एक कीलोमिटर है, जिसमे घटिया निर्माण किया जिसमे प्रथम बारिश से ही पूरा नाला झर-झर हो गया एवं उसमे लगे पत्थर तथा पर्ची बहार निकल कर बह गयी, जिसकी समस्त राशी सरपंच सचिव एवं इंजिनियर द्वारा हजम कर ली एवं ग्राम पंचायत में जितने भी नाले बने है, इस प्रकार से सभी में घटिया निर्माण कर मास्टर में बिल लगा कर सारी राशी जिम्मेदारो द्वारा हजम कर ली। 15. यह की ग्राम पंचायत में स्टाप डेम में घटिया निर्माण किया गया, जबकि वाटर सेड के स्टाप डेम पहले से ही बने हुये है जिसका फोटो दिखा कर ग्राम पंचायत के जिम्मेवारी ने मस्टर बिल लगा कर इस प्रकार लाखो की राशी निकाल ली जिसका T.S. NUMBER 35 राजू कलवाडीया नहीं बना हुआ है, जिसको कागजों में दर्शा कर सारा पैसा हजम कर दिया,16. यह की सुधीर सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम में नाया तालाब से रामनगर तक लगभग एक किलोमीटर जिसका कार्य JCB ट्रेक्टर द्वारा किया गया, जिसमे भ्रस्टाचार कर एवं इसी प्रकार सभी सुधीर सड़क मशीनों से कार्य कर मजदूरों का बील लगा कर घटिया कार्य किया गया, एवं जिसमे बजरी/गिट्टी भी नहीं डाली गयीं एवं मजदूरो को बेरोजगार बनाया गया, 17. यह की ग्राम पंचायत सामुदायक भवन सन 2021-22 में निर्माण किया गया है जिसमें घटिया निर्माण के कारण एक ही बारिश जिसकी दिवाले जमीनध्वस्त होने लगी और सामुदायिक भवन जर-जर हो गया, एवं जिसके में घटिया निर्माण के जिसके बोर्ड पर लागत राशी भी हटाई गयी। 18. यह की सरकारी कागजो में नल-जल योजना के अंतर्गत शासन से 60,000,00/- अक्षरी साठ लाख रुपये मंजूर करवाकर आज दिनांक तक ग्रामीण जानों के नल टोटी का अता-पता नही है, जिसके पाइप सड़क पर बाहर नष्ट हो रहे है, एवं पानी की टंकी बनायो तो उसमे भी घटिया निर्माण के कारण टंकी में पानी नहीं टिक पा रहा है। 3. यह की मनरेगा रास्ट्रीय योजना के अंतर्गत सरपंच का सगा भाई विनोद सहायक सचिव पर व् सम्ब्दी को फर्जी ठेकेदार बनाकर रोजगार में मजदुर नहीं लगाये गये एवं मस्टर रोड फर्जी आदमी बनकर jcb मशीनों से कार्य करवाकर सभी ग्रान पंचायत में मिलने वाले लोग फर्जी हजारी भरकर भुगतान किया गया सभी के ATM रख कर लाखो रूपये मान रेगा से निकले गये जिसकी जानकारी ग्राम वासियों को धमका कर कहा गया की फर्जी मस्टर के बारे में किसी को बताना नहीं जिसकी स्पष्ट जांच होनी चाहिए, जिसमे इनकी मान मर्जी से बिना की ठहराव प्रस्ताव के पंचायत एजेंडा बनाया जाता है। यह की पूर्व सरपंच एवं सहायक सचिव एवं वर्तमान सरपंच एवं परिवार सदस्य की चल अचल सम्पति की जांच की जाए एवं यह की इनके द्वारा जो रुपयों का गमन
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!